कोडरमा। विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने बुधवार को डोमचांच प्रखंड, कोडरमा नगर पंचायत और झुमरीतिलैया नगर परिषद के अंतर्गत व्यापक जनसम्पर्क किया। इस दौरान सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से शालिनी के साथ डोमचांच से झुमरीतिलैया तक साथ रहे, जहां उन्होंने झंडा चैक पर एक जनसभा को संबोधित किया। झंडा चैक की सभा में शालिनी गुप्ता ने जोर देकर कहा कि यह चुनाव केवल विधानसभा का चुनाव नहीं है, यह कोडरमा के मान-सम्मान और वजूद की लड़ाई है। उन्होंने जनता से कहा कि मैं मेहनत का मेहनताना मांगने आई हूं, परिवर्तन की इस लड़ाई में हर एक शख्स को शालिनी बन कर खड़ा होना होगा।
शालिनी ने अपने चुनाव चिह्न अलमारी की तरफ इशारा करते हुए कहा, हर दल से भारी है अलमारी। शालिनी गुप्ता ने अपने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कोई हेलीकॅप्टर से आया और धूल उड़ाकर चला गया और कोई स्टार प्रचारक के जरिए अपनी डफली अपना राग बजाकर चला गया। अगर पिछले 10 वर्षों में जनता के लिए काम किए होते, तो इन्हें पार्टी के बड़े नेताओं के नाम पर वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने जनता की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा, हर परेशानी को मैं जानती हूं। शहर में पानी और बिजली की समस्या विकराल है। हमें ऐसे प्रतिनिधि की जरूरत है जो कोडरमा के लिए नेतृत्व करे, शासन करने वालों की नहीं।
शालिनी गुप्ता ने आगे कहा कि कुछ लोग पैसे बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि दो दिनों में कुछ लोग पैसे के दम पर वोट खरीदने का प्रयास करेंगे। ये लोग कोडरमा को अंधकार में भेजना चाहते हैं, लेकिन अब कोडरमा की जनता को प्रहरी और रक्षक बनकर इन कोशिशों को नाकाम करना है। अंत में शालिनी ने जनता से 13 नवंबर को ‘अलमारी’ छाप (12 नंबर) पर वोट देने की अपील की और भरोसा जताया कि इस बार कोडरमा की जनता बदलाव के पक्ष में मजबूती से खड़ी होगी।