कोडरमा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कोडरमा में साइलेंट रहकर बड़ा खेला कर दिया। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी और कोडरमा से राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में जबरदस्त माहौल बना दिया। लालू प्रसाद यादव गुरहा मैदान में सभा करने के बाद राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के विशुनपुर आश्रम रोड आवास में रविवार की रात्रि विश्राम करने के लिए रुके थे। आवास पर कार्यकर्ताओं की भारी हुजूम जुट गई थी। वहीं लालू प्रसाद यादव की एक झलक पाने के लिए लोगों ने घंटो इंतज़ार किया।
लालू प्रसाद यादव से मिलने वालों में कई पुराने राजद कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। वहीं नेताओं ने भी लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। वहीं कांग्रेस के हजारीबाग सदर के प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने भी राजद सुप्रीमो से मुलाकात की। इधर शिष्टाचार मुलाकात के दौरान लालू यादव ज़िन्दाबाद के नारे गूंजते रहे। भोजन करने के बाद लालू प्रसाद यादव अपने कमरे में चले गए। वहीं सोमवार की सुबह लालू प्रसाद यादव अहले सुबह से ही कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की। बरकट्ठा के जेएमएम प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव ने भी लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इधर पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि झारखण्ड में इंडिया गठबन्धन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कोडरमा से उनका अलग लगाव है, इसबार कोडरमा सीट पर राजद की जीत होगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी झारखण्ड आए तो जा भी रहें है। अब नरेंद्र मोदी कोई फैक्टर नही है। वहीं उन्होंने बंटेंगे, तो कटेंगे के सवाल पर कहा कि ये सब फालतू बातें है। भाजपा को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव को भारी मतों से जिताने की अपील की। सोमवार को राजद सुप्रीमो सड़क मार्ग से जेजे काॅलेज स्थित हेलीपैड पहुंचे और गया के बेलागंज के लिए उड़ान भरी। मौके पर राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, झारखण्ड प्रभारी जय प्रकाश यादव, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव समेत कई नेता मौजूद थे।