कोडरमा। विधानसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है, मंगलवार को चुनाव कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना किया जाएगा। इस चुनाव में 2002 पदाधिकारियों और कर्मियों को लगाया गया है, जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आॅब्जर्वर, पीठासीन पदाधिकारी और मतदान पदाधिकारी प्रथम, द्वितीय और तृतीय शामिल है।
उक्त जानकारी सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रिया सिंह ने दिया। वहीं उन्होंने बताया कि कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतदान सम्पन्न करवाने को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया। विधानसभा चुनाव में 405318 मतदाता अपने मतों का प्रयोग 13 नवम्बर को करेंगे, इसमे महिला मतदाताओं की संख्या 200061, पुरुष मतदाताओं की संख्या 205254, अन्य वोटरों की संख्या 3 है, कुल मतदाताओं में से पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की संख्या 3977 और सीनियर सिटीजन मतदाताओं की संख्या 7025 है। उन्होंने बताया कि कोडरमा विधानसभा में मतदान केंद्रों की संख्या 429 है, इसमें से 19 मतदान केंद्रों पर महिला पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, 9 केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र और 55 केंद्रों को प्रदानशीं बूथ के रूप में बनाया गया है।
मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व साइलेन्स पीरियड को लेकर निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतदान समाप्ति 13 नवंबर की संध्या 5 बजे तक के 48 घण्टे पूर्व यानी 11 नवम्बर की शाम 5 बजे है, ऐसे में इस अवधि के बाद राजनैतिक कार्यक्रम पूरी तरह निषेध है, प्रचार प्रसार समाप्ति के उपरांत किसी भी प्रकार का राजनैतिक जुलूस, कार्यक्रम आदि करना निषेध है, हालांकि घर घर जाकर किये जाने वाले प्रचार प्रसार पर निषेधाज्ञा प्रभावी नही रहेगी।