हजारीबाग। मतगणना शनिवार को आठ बजे शुरू हो जाएगी। इसे लेकर जीत का सपना देख रहे विधानसभा उम्मीदवार और उनके समर्थक जश्न मनाने की तैयारी में जुट गए हैं। उन्हें इस बात का आभास है कि जीत उन्हीं की मिलेगी। इसलिए चुनाव परिणाम आने के बाद जश्न मनाने की तैयारी चल रही है। चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी चाहे किसी भी दल के हो वह अक्सर अपनी खुशी को जाहिर करने और जश्न मनाने के लिए बैंड बाजे और ताशा पार्टी का सहारा लेते हैं।
जामा मस्जिद चौक पर कई बैंड वालों के ऑफिस हैं, जहां 15 से 20 साजिद इंस्ट्रूमेंट पर रियाज करते दिखे। वह बॉलीवुड की लोकप्रिय गीत कोई जीता कोई हारा जैसे पुराने गीत का प्रैक्टिस कर रहे थे। मेहबूब बैंड के मो. अरमान कहते हैं कि अब मतगणना परिणाम आने में चंद घंटे बचे हैं। वह अचानक मिलने वाले काम के लिए तैयार हो रहे हैं। फिलहाल, किसी प्रत्याशी की ओर से कहीं से भी एडवांस नहीं मिला है। रिजल्ट घोषित होने के बाद जीतने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक संपर्क शुरू करेंगे। शादी विवाह तो है नहीं इसलिए चुनाव के समय बिना सुकून के ही अचानक मिलने वाले काम के लिए पूरी तरह तैयार रहना पड़ता है। कई बार इसके अपवाद भी रहे हैं।
इसके पहले 2019 में विधानसभा चुनाव हुआ था तो भाजपा और कांग्रेस पार्टी के साथ एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी एडवांस बुकिंग पहले करा रखी थी। बैंड पार्टी विजय जुलूस या जीतने वाले प्रत्याशी के घर बजाए जाते हैं। कांग्रेस उम्मीदवार मुन्ना सिंह की एक समर्थक ने कहा कि इस इलाके में फेमस बलसगरा मांडू के ताशा पार्टी को बुक किया गया है। उनके समर्थक को यह आभास है की जीत उन्हीं की मिलेगी। इसलिए बुकिंग कराई गई है। वहीं, भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों की ओर से भी बैंड पार्टी की बुकिंग की गई है। उन्हें दोपहर एक बजे का समय दिया गया है। बैंड पार्टी को कहा गया है कि नतीजा पर नजर रखें। सूचना देने के बाद उन्हें बाजार समिति पहुंच जाना होगा।