WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हावड़ा के बाद हुगली के रिषड़ा में रविवार शाम शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना से स्थिति तनाव पूर्ण है। पुरसुरा से भाजपा विधायक विमान घोष ने केंद्र से हस्तक्षेप करने के साथ क्षेत्र में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों को तैनात करने की मांग की है।
उन्होंने इस सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस को पत्र लिखा है। घोष ने कहा है शाम करीब 6:30 बजे वार्ड नंबर 1 से रामनवमी की शोभायात्रा शुरू हुई। इसे वार्ड 6 तक जाना था। बड़ा मस्जिद के पास पहुंचने पर पथराव किया गया। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। कुछ देरबाद पुलिस ने हिंदुओं के खिलाफ ही केस दर्ज करने शुरू कर दिए। विमान घोष का कहना है कि पत्थर लगने की वजह से वो भी घायल हो गए।