पूर्वी चंपारण। जिले में मेहसी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा ने मदरसा के एक मौलाना पर यौन शोषण का आरोप लगाते प्राथमिकी दर्ज कराई है।
केस दर्ज होने के बाद मौलाना फरार है।16 वर्षीय लड़की ने दिये आवेदन में कहा है,कि पिछले 18 महीने पूर्व पढ़ाई के लिए मदरसा जाना शुरू किया था। जहां एक दिन मौलाना ने उसे होम वर्क देने के बहाने अकेले रोक कर उसकी न्यूड सेल्फी और फोटो ली । इसके बाद ही उसे वायरल करने की धमकी देते हुए शारीरिक संबंध बनाता रहा।
आरोपी मौलाना मदरसा के अलावा उत्क्रमित राजकीय माध्यमिक विद्यालय का भी टीचर है।नाबालिग छात्रा ने मदरसे के मौलाना चकनगरी गांव निवासी जमशेद आलम को आरोपित करते कहा है,कि मैं रोज वहां पढ़ने जाती थी, एक दिन मौलाना जमशेद आलम ने मदरसा की छूट्टी होने के बाद मुझे रोक लिया।पूछने पर बोला कि तुमको होम वर्क देना है। जब सभी बच्चे चले गए तो मुझे पकड़ कर मेरे साथ कई अश्लील फोटों, सेल्फी खींच लिए। इसके बाद मौलाना ब्लैकमेल कर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। जब मैं विरोध करती तो वह फोटो वायरल करने की धमकी देता।
इसी तरह पूरे 18 महीने बीत गए। अब किसी तरह मैंने हिम्मत जुटा कर 21 अप्रैल को सारी बातें अपने पिता को बताई।जब पिता मौलाना से पूछने गए तो उसने धमकी दे कर भगा दिया।लड़की ने कहा कि एक दिन मौलाना पांच से छह की संख्या में लोगों को लेकर मेरे घर आया और पिता को गोली मारने की धमकी देने लगा। हम लोग डर गए,पिता हाथ जोड़ कर माफी मांग लिए। इसके बाद हम लोग डर से पुलिस के पास नहीं जा रहे थे। लेकिन स्थानीय लोगो द्धारा हिम्मत देने के बाद 12 मई को मेहसी थाना में मौलाना सहित तीन नामजद और चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही हुई है।
इस मामले पर पूछे जाने पर सोमवार को मेहसी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसका मेडिकल और 164 का बयान दर्ज करा दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही। मौलाना फरार है। लेकिन उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।