कोडरमा। श्री कोडरमा गौशाला समिति द्वारा बाईपास रोड स्थित शिव वाटिका में 74वां गोपाष्टमी पूजा के अवसर पर शिक्षण संस्थानों के बच्चों के बीच जिला स्तरीय अंतर विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक लोक नृत्य एवं नृत्य नाटिका प्रतियोगिता और विशिष्ट दानदाताओं, सहायक एवं प्रशासनिक टीम का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वहीं बुधवार की शाम समिति के अध्यक्ष प्रदीप केडिया, उपाध्यक्ष महेश दारूका, कोषाध्यक्ष अविनाश सेठ, सचिव ओमप्रकाश खेतान, संयुक्त सचिव अरुण कुमार समेत उपस्थित अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता की शुरुआत आकाश योगा सेंटर की छात्रा पीहू कुमारी के द्वारा प्रस्तुत स्वागत योग नृत्य के साथ हुई। इसके बाद स्कूली बच्चों के द्वारा कोडरमा गौशाला का कार्य एवं उसके विकास के लिए प्रेरणात्मक सुझाव और उपाय पर अपनी दमदार प्रस्तुति दी गई। बच्चों की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी। भाषण प्रतियोगिता में पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा समृद्धि सिंह ने प्रथम, ग्रीजली विद्यालय के छात्र श्लोक बड़गवे ने द्वितीय और सीडी गल्र्स सीएम स्कूल आॅफ एक्सीलेंस की छात्रा मना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले ग्रिजली पब्लिक स्कूल, चाइल्ड प्रोगेसिव स्कूल, माॅडर्न पब्लिक स्कूल, राज इंटरनेशनल स्कूल, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, मेरिडियन एकेडमी, केंद्रीय विद्यालय और जीएस पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया, जबकि विजेताओं को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
वहीं भाषण प्रतियोगिता में समापन योगा डांस दीक्षित राज, तनुश्री, नमन जैन, पीहू कुमार ने प्रस्तुत किया एवं निर्णायक की भूमिका शैलजा केडिया, सीए वंदना अग्रवाल एवं रुही अग्रवाल ने निभाई तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर ओम प्रकाश थे।
वहीं जिला स्तरीय अंतर विद्यालय सामूहिक लोक नृत्य एवं नृत्य नाटिका प्रतियोगिता की शुरुआत छात्र आरिणी भदानी के मनमोहक स्वागत नृत्य के साथ हुई। इसके बाद स्कूली बच्चों ने झारखंडी नृत्य, गाय की रक्षा और उसके संरक्षण पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। नृत्य प्रतियोगिता में ग्रीजली विद्यालय के प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान, केंद्रीय विद्यालय ने द्वितीय स्थान और माॅडर्न पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, निर्णायक की भूमिका यश कुमार शर्मा, जूही दास गुप्ता और राजेश भदानी ने निभाई एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर रितेश लोहानी थे।
वहीं चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में ग्रीजली पब्लिक स्कूल के अमन मोदी प्रथम, विवेकानंद काॅन्वेंट स्कूल के जान्या नकुल द्वितीय और ग्रीजली पब्लिक स्कूल की छात्रा श्रेया सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि सीनियर वर्ग में मेरिडियन एकेडमी के छात्र आदित्य कुमार प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र मान्य लोहानी द्वितीय और चाइल्ड प्रोगेसिव स्कूल के छात्र मो. एहसान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, निर्णायक की भूमिका आशीष ठाकुर एवं तनीषा पांड्या ने निभाई एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर सारिका लकड़ा और नेहा बजाज की देखरेख में आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान गौ ग्रास डब्बे के माध्यम से सर्वाधिक दान की राशि गौशाला को देने पर दिबौर स्थित खालसा ढाबा के संचालक अवतार सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुजीत लोहानी, काशवी वैभव, राजा चैरसिया, अरुण बौद्ध, कुमार राजीव, सुधांशु कुमार, आराधना सिंह, सतीश कुमार समेत कई लोगों को सम्मानित किया गया। मौके पर संजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, रितेश लोहानी, सुषमा सुमन, आशा बर्णवाल, विनोद सिंहा समेत कई लोग मौजूद थे।
बीरेंद्र ने 10 गाय को लिया गोद, बनें आजीवन सदस्य
कार्यक्रम के दौरान श्री कोडरमा गौशाला समिति के संचालन पर आधारित डाॅक्युमेंट्री को देखकर उपस्थित लोगों ने गौशाला के वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त की। डाॅक्यूमेंट्री वीडियो में अलग-अलग माध्यम से गौ सेवा करने की योजना की जानकारी प्राप्त कर कार्यक्रम में उपस्थित बीरू फर्नीचर के संचालक वीरेंद्र यादव ने 10 गाय को गोद लेकर एक वर्ष के लिए गौ अभिभावक एवं 31 हज़ार रुपए देकर श्री कोडरमा गौशाला समिति का आजीवन सदस्य बनने की सहमति प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गौशाला समिति को 10 गाय के लिए गौ अभिभावक की राशि 51 हजार और आजीवन सदस्यता शुल्क 31 हजार रुपए समिति को सौंपा। कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र यादव को पूरे साल गौ ग्रास डब्बे के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ दानदाताओं में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर समिति ने उन्हें सम्मानित किया।