कोडरमा। ग्रिजली विद्यालय में यादगार एलुमनाई मीट और फाउंडेशन डे का आयोजन किया गया, जिसमें कई होनहार एलुमनाई ने भाग लिया। यह आयोजन स्कूल परिसर में उत्साह और प्रेरणा का आदान-प्रदान करते हुए मनाया गया। एलुमनाई को अपने पुराने दिनों को याद करते हुए विद्यालय परिसर का दौरा करने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने वर्तमान छात्रों से बातचीत की और अपनी सफलता की कहानियां साझा की, जिससे छात्रों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरणा मिली।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसीमे, निदेशिका सुनीता सेठ, शुभा कपसिमे स.ई.ओ. प्रकाश गुप्ता, सी.ओ.ओ. तनिष्क सेठ, प्राचार्या अंजना कुमारी, ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन की उपनिदेशिका संजीता कुमारी, बचपन प्ले स्कूल की प्राचार्य नीरजा व ग्रिजली ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के मेंबर्स दीपक राज, कोमल कुमारी, युवराज सेठ ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं विद्यालय की प्राचार्या अंजना कुमारी ने कहा की “शिक्षा केवल विषयों को पढ़ने का नाम नहीं है, बल्कि यह उन मूल्यों को सिखाती है, जो आपके भविष्य को आकार देंगे।“ उन्होंने छात्रों से कहा, कि “सफलता का मार्ग कभी सीधा नहीं होता; यह मेहनत, धैर्य और अपनी सच्चाई पर कायम रहने से ही प्राप्त होती है।“
वहीं विद्यालय के निदेशक ने भी एलुमनाई से संवाद में उन्हें उनके प्रयासों में सफलता की शुभकामनाएं दीं और यह आग्रह किया कि वे विद्यालय से जुड़ें रहें। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि “हमारे एलुमनाई यह प्रमाण हैं कि हर व्यक्ति दुनिया में एक छाप छोड़ने की क्षमता होती है। आप सभी ग्रिज़ली विद्यालय की धरोहर के संवाहक हैं, और मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस धरोहर को आगे बढ़ाएं, हमेशा विनम्र रहें, और कभी न भूलें कि आप कहां से आए हैं। हमारे दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले हैं, और हम आपके सपनों को पूरा करने में हर कदम पर आपका समर्थन करेंगे।“
इस आयोजन में विशेष रूप से एलुमनाई चंदन कुमार 2013 बैच के विद्यार्थी जिन्होंने छात्रों के साथ अपनी सफलता की कहानी साझा की।
वहीं उन्होंने अपने पढ़ाई के बाद करियर की शुरुआत में आई कई मुश्किलों का सामना करने की अपनी यात्रा बताई। उन्होंने बताया कि विद्यालय में सिखाई गई कड़ी मेहनत और ईमानदारी की जड़ें आज उनकी सफलता का मुख्य कारण हैं। उनका संदेश था कि छात्रों को हमेशा अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जो सभी के लिए एक यादगार अनुभव बना।
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र योगा प्रस्तुति पीहू एवं ग्रुप, संगीत में अंशिका एवं ग्रुप और जीनत एवं ग्रुप रहा। वहीं नृत्य में आराध्या एवं ग्रुप के साथ प्रतीक्षा एवं ग्रुप ने अपने शानदार प्रस्तुति का प्रदर्शन किया। कार्यक्रर्म में एलूमनाय की नई कमिटी गठित की गई, जिसमें प्रेसिडेंट के पद पर आलोक कुमार, वाईस-प्रेसिडेंट सावित्री कुमारी, सेक्रेटरी मनीष कुमार व गोसा मेंबर्स में के रूप में सीमा कुमारी यादव और गौरी कुमारी को शैश देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच के संचालन में श्रेया एवं शीतल की भूमिका शिक्षिका चन्द्राणी सेन के नेतृत्व में सराहनीय रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टूडेंट सर्विस सेल की टीम आलोक कुमार, चंद्रानी सेन, संयोजक विजय कुमार सिंह, जीतेन्द्र कुमार चैधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राॅय चैधरी, प्रीति जगनानी, राजीव रंजन सिंह, स्पोट्र्स संयोजक अमित दास, आर्ट एंड क्राफ्ट के शिक्षक दीपक पांडे, कुमार राजीव, मनीषा चंद्रा, रविदत्त पांडेय, अवनीशा आनंद, सहित पुरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही। धन्यवाद ज्ञापन स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार के द्वारा दिया गया।