पटनाः। बिहार में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। रविवार को बिहार में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आए। इनमें से सबसे अधिक 9 लोग पटना के बताए जा रहे हैं। संक्रमितों में एक डॉक्टर भी शामिल है। बिहार अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है। बिहार में भी कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा न के बराबर हो गया था। लेकिन पिछले एक महीने में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। पटना में कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं। इसमें पीएमसीएच के एक डॉक्टर भी शामिल हैं। वहीं पूर्वी चम्पारण, सहरसा, किशनगंज और औरंगाबाद से भी एक-एक मरीज मिले हैं। पटना के बाढ़, अथमगोला, पालीगंज, दनियावां और मारुफगंज समेत अन्य इलाकों से कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पटना एम्स, आईजीआईसी और पीएमसीएच में भी कुछ ऐसे संक्रमित मिल रहे है, जिनका ऑपरेशन होना था। ऑपरेशन के पहले जब उनकी जांच हुई, तो वे कोरोना संक्रमित पाए गए।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now