कोडरमा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मंगलवार को मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है। जैक के जारी रिजल्ट में कोडरमा 10वीं और 12वीं में लगातार दूसरी बार अव्वल रहा है। 10 वीं में सबसे ज्यादा 99.04 फ़ीसदी और 12वीं में 97.02 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं, जो पूरे राज्य में सबसे ज्यादा है।
कोडरमा के बेहतर रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह है। उपायुक्त आदित्य रंजन ने सफलता का श्रेय जिले के सभी शिक्षक, छात्र और अभिभावकों के अलावे शिक्षा विभाग के अधिकारियों और पीएमयू के सदस्यों को दिया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप होने का जश्न मंगलवार को समाहरणालय सभागार में केक काटकर मनाया गया।
उपायुक्त और जिले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों ने केक काटा और एक दूसरे को बधाई दी। उपायुक्त ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों से जिले में लगातार प्रोजेक्ट रेल और प्रोजेक्ट इंपैक्ट के जरिए वीकली टेस्ट लिया जा रहा है और बच्चों की तैयारी को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसके परिणाम स्वरूप कोडरमा जिले ने लगातार दूसरे साल 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में पूरे राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 12525 छात्र-छात्राओं में से 12405 छात्र-छात्राओं ने उर्तीण किया। कोडरमा जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है। कुल उपस्थित उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं में प्रथम श्रेणी लाने वाले 9824 द्वितीय श्रेणी प्राप्त करने वाले 2474 एवं तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले 107 छात्र-छात्राएं हैं।
वार्षिक इंटर परीक्षा के विज्ञान संकाय में 1781 छात्र-छात्राओं में से 1728 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। वार्षिक इंटर परीक्षा 2023 के विज्ञान संकाय में कोडरमा जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है। 1728 परीक्षार्थियों में से 1705 प्रथम श्रेणी और 23 द्वितीय श्रेणी प्राप्त किया। सीएम हाई स्कूल डोमचांच की खुशी राज इंटर में जबकि सीएम हाई स्कूल डोमचांच की रिया सिंह मैट्रिक में जिला टॉपर रही। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीना, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक व पीएमयू सदस्य मौजूद रहे।