सतगावां (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदडीह में मंगलवार की सुबह एक 25 वर्षीय विवाहिता की रहस्यमय मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी विजय गुप्ता दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी ली।
वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर थाना लाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं घटना को लेकर मृतका के पिता गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पीहरा बाजार निवासी राजकुमार गुप्ता ने थाने में आवेदन देकर सास ललीता देवी, ससुर कौलेश्वर साव, पति शंकर साव व देवर छोटन साव पर रहस्यमय तरीके से हत्या करने आरोप लगाया है। आवेदन में उन्होंने कहा कि अपनी पुत्री प्रियंका कुमारी का विवाह चांदडीह निवासी कौलेश्वर साव के पुत्र शंकर साव के साथ वर्ष 2019 में हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी।
शादी के बाद बाकी रहे दहेज की रकम की मांग की गयी, जिसे हम देने में असमर्थ थे। इसी को लेकर मेरी पुत्री को मानसिक तनाव के साथ-साथ मारपीट कर असहनीय पीड़ा परिजनों के द्वारा दिया जाने लगा। मामले को लेकर मौखिक रूप से कई बार समझौता किया गया। समझौता के तीन महीने बाद मेरी पुत्री की रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गयी।
आवेदन में मृतका के पिता ने डेढ़ वर्षीय नाती सिदार्थ कुमार व नतनी सृष्टि कुमारी की रहस्यमय तरीके से हत्या की आशंका जताई है। वहीं घटना को लेकर मृतका की 4 वर्षीय पुत्री से पूछे जाने पर दादी व पिता के द्वारा डंडा से मां को मारने की बात कही। पुलिस घटना की हर पहलुओं पर गहन जांच में जुटी है।