डोमचांच (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत रायडीह मोड़ के समीप उत्तरी छोटानागपुर पत्थर उद्योग संघ की एक बैठक आहूत की गई। बैठक में खनन व्यवसाय में आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। मुख्य रूप से सरकार द्वारा पूर्व में बढ़ाए गए खनन राॅयल्टी तथा क्रेशर के लाइसेंस में आ रही दिक्कतों तथा बेहिसाब दंड निर्धारण किए जाने की चर्चा की गई।
उक्त परिस्थितियों के कारण लोगों को अपनी-अपनी गाड़ियों को बेचने की स्थिति में आ चुके हैं। बैठक में विचार विमर्श करने के पश्चात् यह निर्णय लिया गया कि 22 दिसम्बर 2024 को एक आपातकालीन बैठक खदान, क्रेशर तथा ट्रक व्यवसाईयों के साथ मिलकर किया जाएगा, जिसमें उपरोक्त सभी बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श कर कुछ ठोस निर्णय लिए जाएंगे। साथ ही साथ उत्तरी छोटानागपुर पत्थर उद्योग संघ तथा कोडरमा ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का एक जाॅइंट शिष्टमंडल मुख्यमंत्री के पास जाकर अपनी मांगों के समर्थन में मिलेंगे तथा उनसे खनन राजस्व को कम करने, बंद हो गए खनन पट्टों के रिनुअल, वन सीमा की दूरी को कम करने तथा क्रेशर में पांच किलोमीटर के दायरे में वैध खदानों के रहने पर ही सीटीओ का रिनुअल आदि मांगों को मुख्यमंत्री के समझ गंभीरतापूर्वक रखा जाएगा तथा उनके निदान के लिए मुख्यमंत्री को कहा जाएगा।
बैठक में जिप अध्यक्ष रामधन यादव, उत्तरी छोटा नागपुर पत्थर उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मेहता, रुपक सिंह, विनोद कुमार मुन्ना, ट्रक आनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय सिंह, त्रिलोकी सुंडी, गुड्डू यादव, लाटो मेहता, किशोर गुप्ता, सुरेंद्र मेहता, मनोज कुमार स्वर्णकार, विकास कुमार, महेंद्र यादव आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन उत्तरी छोटानागपुर पत्थर उद्योग के पंकज कुमार सिंह ने किया।