कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों, प्रखंड, अंचल, स्वास्थ्य विभाग समेत आमजनों से प्राप्त योजना के प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र को माॅडल केंद्र में तब्दील करने, लाइब्रेरी निर्माण, विद्यालय बाउंड्रीवाल निर्माण, स्ट्रीट लाइट, चेकनाका पर शेड निर्माण, पीसीसी सड़क व नाली निर्माण, पेयजल व्यवस्था को लेकर डीप बोरिंग, सड़क निर्माण, मरम्मती, सांस्कृतिक भवन का जीर्णोद्धार, दीदी किचन, ओपन जिम व पार्क समेत अन्य योजनाओं के प्रस्ताव पर विचार करते हुए स्वीकृति प्रदान किया गया। उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजनों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का चयन करें, साथ ही प्रमुख चैक चैराहों के सौंदर्यीकरण पर भी दिशा निर्देश दिया।
मौके पर डीसी के अलावे डीडीसी ऋतुराज, एसी पूनम कुजूर, सीएस डाॅ. अनिल कुमार, डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीईओ अविनाश राम, डीएसई अजय कुमार, डीपीओ अनूप कुजूर आदि मौजूद थे।