कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई। जिसमें जल जीवन मिशन से सम्बंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने चालू वितीय वर्ष में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंडवार घरेलू शौचालय निर्माण, सर्वे, शौचालय निर्माण के पोर्टल पर इंट्री आदि की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया।
साथ ही उपायुक्त ने सेफ्टी टैंक के साथ शौचालय निर्माण और सोक पीट भी बनाने का निर्देश दिया। इसके अलावे ओडीएफ प्लस गांवों का स्टार रेटिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रखंडों के बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी बीडीओ अपने अपने क्षेत्रों के मुखियाओं के साथ बैठक कर, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन समेत अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा करें।
बैठक में डीसी ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट शुरू करने व इसके उचित प्रबंधन करने, सामुदायिक शौचालय के संचालन को लेकर टेंडर आयोजित कर एजेंसी का चयन करने आदि का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी ऋतुराज, एसी पूनम कुजूर, सीएस डाॅ. अनिल कुमार, डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीईओ अविनाश राम, डीएसई अजय कुमार आदि मौजूद थे।