बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेंड्रा के जंगल में शुक्रवार पुलिस ने
एक मुठभेड़ में दाे नक्सलियाें काे ढेर कर दिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर दाेनाें नक्सलियाें के शव बरामद कर लिए हैं। पुलिसने शव के पास से हथियार भी जब्त किए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र के नेंड्रा के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है। इस पर
इलाके में कोबरा 210, सीआरपीएफ 168 बटालियन की यंग प्लाटून, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवानों की संयुक्त टीम नेंड्रा के जंगल सुबह 7.30 बजे पहुंच कर सर्च अभियान चलाया। सुरक्षाबलाें के जवानाें काे अपनी ओर आता देखकर नेंड्रा के जंगल में माैजूद नक्सलियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इसके जवाब में जवानों ने नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब देकर फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सली मारे गये हैं। मुठभेड़ में मारे गये दाेनाें वर्दीधारी पुरुषाें के शव बरामद कर लिए हैं। बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। घटनास्थल से दाे नग 12 बाेर सिंगल शाट गन, एक नग देसी गन, काेर्डेक्स वायर, टिफिन बम, प्रिंटर, नक्सली वर्दी, साहित्य एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया है।