हजारीबाग। शहर के मटवारी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को रंगोली और साइंस एग्जीबिशन का आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र गोस्वामी ने विधायक का स्वागत किया और पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। सदर विधायक ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों के जरिये प्रस्तुत रंगोली और विज्ञान मॉडल्स की प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों की रचनात्मकता और नवाचार की भावना की सराहना करते हुए कहा, इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करते हैं। बच्चों की कला और वैज्ञानिक दृष्टिकोण देखकर मुझे विश्वास है कि हमारे देश का भविष्य उज्ज्वल है।
प्रधानाचार्य देवेंद्र गोस्वामी ने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देना है। रंगोली और विज्ञान प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करते हैं। इन आयोजनों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा के साथ सहयोग की भावना का भी विकास होता है। इस कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने भी छात्रों के प्रयासों की सराहना की।