नवादा। सीबीएसई की तरफ से प्रतिनिधित्व कर रहे मॉडर्न इंगलिश स्कूल कुंती नगर नवादा की अंडर-19 बालिका हैंडबॉल टीम ने शुक्रवार को पहले मैच में झारखंड को हराकर शानदार जीत से आगाज किया। यह आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण के जरिए आयोजित किया गया है। इसमें देश के सभी राज्यों की टीम सहित सीबीएसई की टीम से आए हुए लगभग 45 टीम भाग ले रही हैं।
सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों का राष्ट्रीय विजेता का खिताब जीतने के बाद सीबीएसई बोर्ड की ओर से मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर नवादा यह मैच खेल रही है और सीबीएसई बोर्ड का प्रतिनिधित्व कर रही है। इस प्रतियोगिता में मॉडर्न की तरफ से हैंडबॉल टीम की खिलाड़ियों में से कप्तान जानवी, उप कप्तान करिश्मा, सिमरन, काजल, श्रेया, आरती, अवनि वत्स, राधिका, रागिनी, सुहानी भारद्वाज, नेहा भारद्वाज, अदिति एवं वैष्णवी भाग ले रही हैं। मॉडर्न हैंडबॉल टीम के कोच नीतीश कुमार के संरक्षण में सभी खिलाड़ियों को तैयार किया गया है। साथ ही राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित खेल शिक्षक अलखदेव प्रसाद यादव मैनेजर के रूप में एवं बालिका संरक्षक के पूनम देवी साथ हैं।
मॉडर्न समूह के प्रबंध निदेशक डॉ अनुज सिंह इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारा विद्यालय नवादा सहित पूरे बिहार राज्य का नाम देश में रोशन कर रहा है। नवादा जैसे छोटे शहर से निकलकर आज यहां की बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान बना चुकी है, वास्तव में यह मॉडर्न सहित पूरे नवादा के लिए गर्व करने की बात है। इस सफलता के लिए पूरा विद्यालय परिवार सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता है। आगे भी हमारे खिलाड़ी इसी तरह पूरी जोश के साथ खेल खेलेंगे और पुनः विजेता बनकर वापस आएंगे यह हमारी ईश्वर से कामना है।