रामगढ़। रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र में चल रहे भारत मालापरियोजना में गोलीबारी करने पहुंचे दो अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है। इस दौरान मिस हैंडलिंग में एक अपराधी के पैर में गोली लग गयी है। इससे वह घायल हो गया है। घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस एक अन्य अपराधी से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम राहुल सिंह गिरोह के दो अपराधी गोला थाना अंतर्गत चल रहे भारतमाला प्रोजेक्ट से रंगदारी को लेकर गोलीबारी करने पहुंचे। इस दौरान एक अपराधी को मिस हैंडलिंग के कारण बाये पैर में गोली लग गई। इससे वह घायल हो गया, जिसके बाद एक अन्य अपराधी के साथ पुलिस ने घायल अपराधी को पकड़ लिया। जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहा।
घायल अपराधी का पहचान सुरेंद्र गंझू (22 ) के रूप में हुई है। जबकि एक अन्य गिरफ्तार की पहचान सोमनाथ गंझू (20) के रूप में की गई है। दोनों लातेहार जिले के बरियातू के रहने वाले है।