कोडरमा। एक रोमांचक सीमित ओवरों के क्रिकेट मैच में संस्कार इंटरनेशनल जूनियर टीम ने स्पोर्टिंग यूनियन क्लब को 10 रनों से हराया। यह मैच पिछले सोमवार को शहर के सीएच ग्राउंड पर खेला गया। टॉस जीतने के बाद स्पोर्टिंग यूनियन क्लब ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। संस्कार इंटरनेशनल जूनियर टीम ने 146 रन बनाए। टीम के लिए रंजन कुमार ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनके साथी खिलाड़ी अभिजीत यादव ने तीन विकेट झटके, वो भी सभी क्लीन बोल्ड। अरनव यादव ने शानदार फील्डिंग कर टीम में अहम योगदान दिया और कई रन बचाए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्टिंग यूनियन क्लब 25 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 136 रन ही बना सका। टीम के लिए आयुष ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। उनके साथी अंश राज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार विकेट हासिल किए।
संस्कार इंटरनेशनल जूनियर टीम के सदस्य
रमेश यादव (कप्तान), गौतम यादव (विकेटकीपर), आदर्श कुमार यादव, अरनव यादव, अभिजीत यादव, अंकित यादव, आदर्श यादव, हरिओम कुमार, मयंक पांडे, सार्थक वर्मा, सत्याम यादव, सत्याम कुमार, रंजन कुमार, रोशन यादव, सुमित यादव, समर सिद्धार्थ, पीयूष राय, सुमन यादव, शुभम सिंह, रंजन कुमार यादव शामिल थे।
स्पोर्टिंग यूनियन क्लब के सदस्य
आदित्य यादव (कप्तान), दिव्यम कुमार, आयुष, प्रणव कुमार, तेजस, आरव बजाज (विकेटकीपर), चंदन यादव, शौर्य सलूजा, परीक्षित यादव, नितीश कुमार, आदित्य राज, अंश राज, तेजस्वी भंडारी, अनंत गुप्ता, सुफ़ियान, काशन, आदित्य राज और अभि शामिल थे।