कुलगाम। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आज सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में कम से कम पांच आतंकवादी मार गिराए। इस दौरान सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की।
अधिकारियों के अनुसार, घायल जवानों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया है। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने रात को बेहीबाग इलाके के कद्देर की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया था। पांचों आतंकवादियों के शव बागों में पड़े हैं। अभी तक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका है।
स्थानीय आतंकी होने की संभावना
पुलिस सूत्रों के हवाले से उन्हें गांव में चार से पांच आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी और सबसे अधिक संभावना है कि वे स्थानीय ही हों।
सेना के चिनार कॉर्प्स ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना ने कुलगाम में एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया।सेना के जवानों ने संदिग्ध गतिविधियां देखी।
बढ़ रहीं आतंकवादी वारदात
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में कई आतंकवादी वारदात सामने आई हैं।जिसके बाद सेना और पुलिस ने घाटी में आतंक रोधी ऑपरेशन तेज कर दिए हैं। दो महीने पहले 28 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने अखनूर इलाके में तीन आतंकवादी मार गिराए थे। यहीं नहीं आतंकियों के निशाने पर प्रवासी मजदूर भी रहते हैं, जिन पर वे हमला कर घाटी में दहशत का माहौल बनाने की कोशिश करते हैं। इसी साल 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले के गगनगीर में एक सुरंग परियोजना पर काम कर रहे कर्मचारियों के एक अस्थायी कैंप पर संदिग्ध आतंकवादियों ने हमला कर दिया।
हमले में सुरंग बनाने वाली कंपनी के सात कर्मचारी मारे गए और कम से कम पांच कर्मचारी घायल हुए थे। मरने वालों में दूसरे राज्यों के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल थे। ये सभी बिहार, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर के रहने वाले थे। सेना का कहना है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा 2019 में जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद से 720 से अधिक आतंकी मारे गए हैं।