कोडरमा। जिले का मुख्य पिकनिक स्पाॅट माने जाने वाला तिलैया डैम जिसकी खूबसूरत हसीन वादियों हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। अक्सर यहां भिन्न-भिन्न छुट्टियों, नव वर्ष एवं क्रिसमस पर्व के मौके पर यहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते हैं। दरअसल यहां आये हुए लोग नौका विहार का भी आनंद उठाते हैं, लेकिन देखा जा रहा है कि नौका विहार के दौरान किसी भी सैलानी के पास लाइफ जैकेट नहीं होता। इससे सैलानियों की जिंदगी दांव पर लगा रहता है।
बरती जा रही लापरवाही
बोट के चालक भी लाइफ जैकेट का इस्तेमाल नहीं करते। जिसके कारण संचालक और चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
पूर्व में दिए गए हैं निर्देश
नाविकों को जिले के उपायुक्त समेत अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा बोटिंग के समय लाइफ जैकेट पहनने का सख्त निर्देश दिया गया था। मगर नाविकों द्वारा निर्देशों की अव्हेलना कर वे लोगों की जिंदगियों से खेल रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां नाविक के रूप में कैलाश यादव, बबलू पंडित, मुकेश पंडित, राजेश मोदी, मुन्ना मोदी द्वारा बोटिंग का कार्य किया जा रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी
वहीं चन्दवारा सीओ अशोक भारती से दूरभाष पर संपर्क कर जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में जानकारी मिली है, इसकी जांच के लिए तीन मजिस्टेªट को नियुक्त किया गया है, साथ ही निदेश दिया गया है कि यदि ऐसा पाया जाता है तो कार्रवाई करते हुए नाव को सीज किया जायेगा।