पलामू। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हरिहर चौक स्थित जय बजरंग मिष्ठान के सामने पूजा उर्फ सावित्री देवी नामक डांसर की हत्या 60 हजार रूपए की सुपारी लेकर की गयी थी। रिश्ते में खटास आने पर प्रेमी ने महिला डांसर की हत्या की योजना बनायी थी। पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर घटना का खुलासा करते हुए प्रेमी, शूटर सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आराेपिताें में प्रेमी छतरपुर के करमा चरांई का संदीप सिंह (30),रवि विश्वकर्मा (21), बिहार के औरंगाबाद निवासी पप्पू शर्मा (40) और शुभम सिंह (19) शामिल है।
जिले के एसपी रीष्मा रमेशन ने मंगलवार काे बताया कि पूजा कुमारी की हत्या उसके प्रेमी संदीप सिंह ने 60 हजार रुपए सुपारी देकर करायी थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल संदीप सिंह समेत चार को गिरफ्तार कर लिया है। संदीप से पूजा का अक्सर विवाद होता था। इस वजह से उसने उसकी हत्या की योजना बनाई। दिनदहाड़े इस हत्याकांड को बिहार के शूटरों ने अंजाम दिया था।
उन्हाेंने बताया कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हरिहर चौक स्थित जय बजरंग मिष्ठान के सामने पूजा उर्फ सावित्री को रविवार को गोली मार दी गई थी। पूजा की मौत की चश्मदीद उसकी पांच साल की बेटी है। इस वारदात में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ने बताया कि मृतका का संदीप सिंह के साथ प्रेम संबंध था। दोनों शादीशुदा थे मगर पूजा अपने पति से अलग हो चुकी थी। संदीप के साथ पूजा का अक्सर विवाद होता था। इसके बाद उसने पूजा को मारने का प्लान बनाया। संदीप ने बारुण में रहने वाले रिश्तेदार शुभम से पूजा का मर्डर कराने के लिए संपर्क किया। शुभम ने प्रेमी संदीप को पप्पू शर्मा से मिलवाया और 60 हजार रुपए में पूजा की हत्या की सेटिंग की।
प्रेमी ने शूटर को पूरा पैसा पेमेंट कर दिया। प्लान के मुताबिक शूटर हुसैनाबाद आया। प्रेमी के दोस्त रवि के साथ बाइक से वह पूजा के घर के पास गया। रवि ने पूजा की पहचान कराई और होटल के पास शूटर पप्पू ने पूजा को नजदीक से गोली मार दी थी।
एसपी ने बताया कि गोली मारने के बाद बिहार भागने की तैयारी में थे। रास्ते में पड़ने वाले सभी थाना ने घेराबंदी की और बिहार में इंट्री से कुछ किलोमीटर पहले हरिहरगंज में अपराधी पकड़ लिए गए। कार्रवाई में बिहार की बारून पुलिस ने बेहतर सहयोग किया। पप्पू पर एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अपराधियों की निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, बाइक, टाटा पंच कार (जेएच03 एएल 4454), खोखा, सुपारी के दिए गए रुपए में से 10 हजार, एक आईफोन, दो एण्ड्रायड मोबाइल फोन और एक कीपैड मोबाइल बरामद किया गया है।