हम आपको गुरुवार 26 दिसंबर का राशिफल बता रहे हैं। राशिफल का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है।सितारों की चाल पर हमारे जीवन की गतिविधि निर्धारित होती है। इसे हम राशिफल के माध्यम से बहुत हद बताते है। अक्सर लोग राशिफल को लेकर बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं कि उनका आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।
मेष (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :
सप्तम चन्द्रमा व द्वितीय गुरु स्टूडेंट्स के करियर में प्रोग्रेस देंगे। कई रुके कार्य पूर्ण करेंगे ।धार्मिक यात्रा को आनंद पूर्वक पूर्ण करें। लव लाइफ के अतिरिक्त आपका करियर भी महत्वपूर्ण है। फेमिली में विवाद का स्थान होता ही नहीं है। कारोबार में कुछ नवीन प्रोजेक्ट सम्मिलित होंगे।
आज का उपाय -माता दुर्गा जी की उपासना करें। शिवलिंग पर जलाभिषेक व शहद अर्पित करें। कारोबार में प्रोग्रेस के लिए ऋग्वैदिक श्री सूक्तम की 16 ऋचाओं का पाठ करें।
शुभ रंग -नारंगी व लाल।
शुभ अंक -02 व 03
वृष (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :
दशम शनि व खष्ठम चन्द्रमा स्वास्थ्य को मंगलमय कर देंगे। करियर बहुत बेहतर सफलता है।रुके धन मिलने की सम्भावना है। जॉब में प्रोमोशन हो सकता है। गुरु इसी राशि में रहेंगे। मनको सात्विक बनाये रखें जॉबमें उच्चाधिकारियों से सहयोग मिलेगा।
जॉबमें आप कुछ विशेष रुके कार्यों को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। सेहत को लेकर खुश रहेंगे।
आज का उपाय -हनुमान जी की पूजा करते रहें।गुड़ व उड़द का दान करें।
शुभ रंग -सफेद व हरा।
शुभ अंक -01 व 02
मिथुन (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :
चन्द्रमा इसी राशि से पंचम स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छा है। गुरु द्वादश व्यय देते हैं। करियर प्रोग्रेस के लिए सफलता वाला टाइम है। जॉब में किसी भी ऑफिस डिस्प्यूट को आगे न बढ़ने दें। दि आप जमीन में धन का निवेश करना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा। महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा। लाइफ को लेकर चिंतित रहेंगे। भाग दौड़ बनी रहेगी।युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें।
आज का उपाय – सुंदरकांड का पाठ करें।
शुभ रंग -नीला व हरा।
शुभ अंक -03 व 09
कर्क (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :
चन्द्रमा चतुर्थ गोचर में हैं। रु एकादश व शनि अष्टम हैं। मंगल प्रतिकूल है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।व्यवसाय में लगातार मेहनत से लगे रहने के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पा रहा है। बिजनेस जातक से सम्बंधित जातक सफल रहेंगे। शेयर के बैंकिंग ,मोटर,पावर ,रियल स्टेट या फाइनेन्स सेक्टर में धन का निवेश करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। लव लाइफ में तनाव हो सकता है।
आज का उपाय -शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर तिल ,मधु व गंगा जल अर्पित करें।गेंहू का दान करें।
शुभ रंग -पीला व लाल।
शुभ अंक -04 व 06
सिंह (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :
सूर्य तृतीय हैं,छात्रों के लिए शुभ हैं। राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे। व्यवसाय में बड़े भाई की सहायता मिलेगी। स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर कभी कभी असन्तुष्ट हो जाते हैं। लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं।आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें।सही दिशा में कार्य करें।मन को एकाग्र करने के लिए योग व ध्यान का आलम्ब लें। लव लाइफ में इमोशन से बचें।
आज का उपाय -श्री सूक्त का पाठ करें। तिल का दान करें
शुभ रंग -नारंगी व पीला।
शुभ अंक -01 व 09
कन्या (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :
नवम गुरु व द्वितीय चन्द्रमा हर पल भाग्योदय करेंगे।पारिवारिक कार्यों में बिजी रहेंगे। वसाय में आपकी फ्यूचर प्लाइनिंग चमत्कारिक है।आपको क्वालिटी व टाइम मैनेजमेंट का भी ख्याल रहता है। यह तकनीक ही आपको सफल करती है। धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा,छात्र सफल रहेंगे। करियर में प्रोग्रेस के लिए और मेहनत करें ।
आज का उपाय -श्री सुंदरकांड का पाठ व फलों का दान करें।
शुभ रंग -हरा व सफेद।
शुभ अंक -04 व 07
तुला (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :
शुक्र बिजनेस प्रोग्रेस को लेकर आशान्वित करेंगे। चन्द्रमा आज इसी राशि में हैं। दायित्व व जॉब के समय व जिम्मेदारियों को लेकर संतुलन बनाना होगा। व लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी।आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।लीवर के पेशेंट लोगों को खान पान में परहेज करना होगा।अनियमित दिनचर्या स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकती है।
आज का उपाय -कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग -नीला व बैगनी।
शुभ अंक -02 व 05
वृश्चिक (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :
चन्द्रमा इसी राशि से द्वादश भाव में हैं। ब में आप अपने कॅरियर को बेहतर करने में प्रयासरत रहेंगे।रुके धन मिलने से न आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा। सायंकाल के बाद स्वास्थ्य को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा।घर में परिवार का सहयोग लाभप्रद रहेगा।
आज का उपाय -विष्णु जी के मंदिर जाएं व उनकी चार परिक्रमा करें।गेंहू का दान करते रहें।
शुभ रंग -पीला व नारंगी।
शुभ अंक -02 व 08
धनु (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :
चन्द्रमा एकादश है।खष्ठम गुरु जॉब व व्यवसाय में दोनों में संघर्ष के बाद ही सफलता देगा।तृतीय शनि घर के लिए शुभ है। स्टूडेंट्स, आप एक साथ कई कार्यों को ले लेते हैं।एक समय में एक ही कार्य करें नहीं तो कार्यों के दबाव को लेकर परेशान रहेंगे। जॉब में कार्यों के तनाव से डिस्टर्ब रह सकते हैं।
आज का उपाय -श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।गाय को केला खिलाएं।
शुभ रंग -लाल व नारंगी।
शुभ अंक -03 व 08
मकर (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :
चन्द्रमा दशम ,द्वितीय शनि व पंचम गुरु बिजनेस को लेकर कुछ नया कार्य करेंगे ।व्यवसाय में अपनी सकारात्मक सोच व आत्मबल से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। लव लाइफ बेहतर रहेगी।स्टडी के प्रेसर व टेंशन से बचें।स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
आज का उपाय -माता दुर्गा जी की उपासना आपकी सहायता करेगी। पारिवारिक उन्नति के लिए शिवलिंग को गंगा जल व बेल पत्र,मधु तथा दुग्ध अर्पित करें। उड़द का दान करें।
शुभ रंग -नीला व बैगनी।
शुभ अंक -04 व 09
कुम्भ (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :
सूर्य एकादश ,गुरु चतुर्थ व चन्द्रमा नवम शुभ तथा छात्र करियर को लेकर नवीन अवसर दे सकते हैं। व्यवसाय में किसी भी बड़े कार्य या प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीक़े से हल करें।बिजनेस में भी सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे।लव लाइफ सुंदर रहेगी।सायंकाल कहीं दूर घूमने जा सकते हैं।
आज का उपाय -घर के मन्दिर में अखंड दीपक जलाएं तथा वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का 07 पाठ करें।फलों का दान करें।
शुभ रंग -लाल व आसमानी।
शुभ अंक -04 व 08
मीन (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :
तृतीय गुरु व अष्टम चन्द्रमा का गोचर व्यवसाय को लेकर खुश रखेंगे।सूर्य दशम रहेंगे।स्टूडेंट्स अपनी स्टडी को सही दिशा देंगे जिसमें आपके टीचर्स व पिता का बहुत योगदान रहेगा। व्यवसाय में भी शुभ लाभ संभावित है।हेल्थ को लेकर खुश रहेंगे।प्रेमी को खूबसूरत गोल्डन रिंग गिफ्ट करें।सांयकाल उसके साथ लांग ड्राइव पर जाएं ।
आज का उपाय -श्री ऋग्वैदिक श्रीसूक्तम की 16 ऋचाओं का पाठ करें।
शुभ रंग -नीला व आसमानी।
शुभ अंक -01 व 02