चंदवारा (कोडरमा)। कोडरमा से बरही के बीच मदनगुंडी में हाल में शुरू हुए टोल प्लाजा पर बुधवार की सुबह मारपीट हुई़ घटना को लेकर टोल प्लाजा के प्रबंधक ने चंदवारा थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है़। थाना को दिये आवेदन में मदनगुंडी टोल प्लाजा के प्रबंधक रंजन यादव गया बिहार निवासी ने बताया कि सुबह करीब 7ः43 बजे कार जेएच10एएम-6368 से सुधीर यादव अपने चार साथियों के साथ आया और टोल प्लाजा का थम तोड़ दिया, इसका कारण पूछने पर हमारे कर्मचारियों पर सुधीर यादव और उसके चारों साथियों ने लोहे की राॅड से हमला कर दिया, जिससे सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गये।
वहीं आरोपी आरएफआइडी हैंडल, कुछ जरूरी कागजात, कीमती सामान सहित 50 हजार रुपये भी ले गये, इन लोगों ने ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ भी की और ऑफिस ब्वाॅय को भी बुरी तरह पीटा, साथ ही सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। वहीं आरोपी कृष्णा कावेरी बस जेएच12एन-0216 बस का मालिक है। वह अक्सर धमकी देता है कि मेरी बस से कोई टोल नहीं लेना है, नहीं तो टोल को बम से उड़ा देंगे। इस घटना से हमारे टोल कर्मचारी बहुत डरे हुए हैं। इधर कृष्णा कावेरी बस के चालक ने भी टोल कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।