कोडरमा। अपने देश की संस्कृति, धर्म, इतिहास, भूगोल, विज्ञान की जानकारी प्राप्त कराने तथा छात्र छात्राओं में देश के प्रति प्रेम गर्व एवं समर्पण का भाव जागृत करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष संपूर्ण देश के कोने कोने में फैले शाखाओं के स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक भारत विकास परिषद् के बैनर तले आयोजित होनेवाली भारत को जानो प्रतियोगिता अपने आप में अनूठा है। पिछले दिनों झारखंड के आईआईटी आईएसएम धनबाद के सभागार में क्षेत्रीय स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता हुई, जिसमें पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार एवं झारखंड के प्रांत स्तरीय विजेता टीमों ने भाग लिया।
झारखन्ड के नाॅर्थ प्रांत से प्रांत स्तरीय विजेता टीम जूनियर लेवल डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया की टीम शामिल हुई थी। इस प्रतियोगिता के संयोजक नाॅर्थ झारखन्ड प्रांत के वित्त सचिव अश्विनी तिवारी एवं सह संयोजक धनबाद के अध्यक्ष सोमनाथ पूर्ति को बनाया गया था, जबकि क्विज मास्टर के रूप में हरियाणा के डाॅ. अशोक चैधरी एवं डीभीसी के राजेश कुमार थे। वहीं प्रांतीय अध्यक्ष रामप्रवेश पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता 19 जनवरी को लखनऊ में होगी, जिसमें ईस्ट रीजन से सीनियर ग्रुप की विजेता टीम कोलकाता की आदर्श माध्यमिक विद्यालय बीटी रोड कोलकाता एवं जूनियर में उड़ीसा प्रांत के दीप पाल स्कूल बहरामपुर की टीम भाग लेगी।
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाली भारत को जानो प्रतियोगिता में ईस्ट रीजन का प्रतिनिधित्व क्षेत्रीय अध्यक्षा सुमन सिंह, पटना क्षेत्रीय सचिव पूरण चंद खुटिया श्री जगन्नाथपुरी, उड़ीसा तथा झारखंड के हरि रंजन सिंह, सचिव संस्कार करेंगे।