खूँटी । खूंटी के विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि जतरा आदिवासी और मूलवासियों की परंपरागत विरासत है। ऐसे कार्यक्रम समाज को एकसूत्र में पिरोकर रखने के माध्यम हैं।
विधायक कर्रा प्रखंड के तुनेल गांव में पांच पड़हा पुस जतरा में उपस्थित लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। विधायक ने कहा कि जतरा, मेला जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम से न केवल मानसिक शांति मिलती है। साथ ही समाज में अपनत्व बढता है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे अपने पुरखों की परंपरा को हमेशा बचाये रखें।
कार्यक्रम का आयोजन पांच पड़हा पूस जतरा समिति तुनेल के जरिये किया गया। पांच पड़हा पूस जतरा के अवसर पर हॉकी और फुटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
हॉकी के फाइनल मैच हॉंकी क्लब तोरपा बनाम् हॉकी क्लब रोन्हे के बीच खेला गया ,जिसमें हॉंकी क्लब तोरपा पेनाल्टी शूट ऑउट पर 3-4 से विजयी रही। फुटबॉल का फाइनल मैच फुटबॉल क्लब चलडांडू बनाम फुटबॉल क्लब साकेटोली के बीच खेला गया,. जिसमें फुटबॉल क्लब साकेटोली दो गोल से विजयी रही।.