कोडरमा। माॅडर्न पब्लिक स्कूल में वीर बाल दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दिन को महान बलिदान और साहस का प्रतीक मानते हुए छात्रों को सिख गुरु गुरु गोविन्द सिंह के चार साहिबजादों साहिबजादे अजित सिंह, साहिबजादे जुझार सिंह, साहिबजादे जोरावर सिंह एवं साहिबजादे फतेह सिंह के बलिदान से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया गया, जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
वहीं विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वीर बालकों के आदर्श हमें सत्य, धर्म और न्याय के पथ पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे इन वीरों के साहस और बलिदान को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें। इस कार्यक्रम में सिख समुदाय के छात्रों दशनीत सिंह, अविजोत सिंह, जसमीत सिंह, मन्नत छाबड़ा, कीरत कौर, गगनदीप कौर, हर्ज़स कौर, हरजोत कौर, सीरत सलूजा के द्वारा अपनी शिक्षिका सुप्रीत कौर के साथ शबद कीर्तन का आयोजन भी किया गया।
यह आयोजन छात्रों के भीतर साहस और राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने का एक सफल प्रयास रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही।