कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोडरमा रेलवे स्टेशन के बाहर से हीरो होण्डा सी.डी. डिलक्स मोटरसाईकिल की चोरी हुई थी। इस संबंध में तिलैया थाना काण्ड संख्या 340/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसे लेकर एसपी अनुदीप सिंह के द्वारा चोरी गयी मोटरसाईकिल एवं अज्ञात चोर का पता लगाने के लिए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी तिलैया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया गया।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना संकलन एवं छापामारी कर उक्त घटना में चोरी की गई मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त 19 वर्षीय अजय कुमार पिता बालचंद यादव कोड़ेया थाना गुरपा जिला नवादा बिहार निवासी को नवादा से गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में तिलैया थाना के द्वारा विधि सम्मत अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी दल में थाना प्रभारी विनय कुमार, पु.अ.नि. नितई चंद्र साह तिलैया थाना, स.अ.नि. सुजीत कुमार व सशस्त्र बल तिलैया थाना के जवान शामिल थे।