मरकच्चो (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत रौशन बागी निवासी नूर आलम पिता अख्तर शाह ने पत्नी के अचानक गायब होने से काफी परेशान है। काफी खोजबीन के बाद नही मिलने पर शनिवार को थाना में आवेदन देकर गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया है। दिये गये आवेदन में नुर आलम ने कहा है कि मेरी शादी अक्टूबर माह 2024 को आइसा खातुन पिता पिता मो यूनुस ग्राम पिपराडीह जयनगर निवासी के साथ हुई थी। शादी के बाद मेरी पत्नी कहती थी कि मेरे माता-पिता जी जबरदस्ती मेरी शादी आपसे करवा दिए हैं, मैं आपके साथ नही रहूंगी।
वहीं 27 दिसम्बर 2024 को मेरी पत्नी 9ः30 बजे रात्रि घर से निकल गयी। वह अपने साथ जेवर व घर में रखे पचास हजार नकद लेकर निकली है। वहीं पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी का कद 05 फीट है और उसने लाल रंग की सूट पहन रखी है। वहीं थानाध्यक्ष सौरभ कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित पति के आवेदन के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर खोजबीन जारी कर दिया गया है।