मरकच्चो (कोडरमा)। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग कृषि विभाग झारखंड के निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शनिवार को सभागार में प्रखंड प्रमुख विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय रवि फसल कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में उपस्थित बीटीएम जावेद अख्तर ने उपस्थित सभी किसानों को मिट्टी से संबंधित जांच, बीज उपचारित करने की विधि, जैविक खाद्य उपयोग की विधि, माली का प्रशिक्षण, दवा छिड़काव, मिट्टी का उर्वरक बनाए रखने के लिए खाद का प्रयोग, नींबू पौधा, पौधा में फसल नहीं देने पर दवा का उपयोग इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं प्रखंड प्रमुख ने उपस्थित सभी किसानों को प्रशिक्षण के माध्यम से अच्छे कृषक बन कर खेती करने की सलाह दी। वहीं उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर अच्छे किसान बनकर फसल से अच्छी कमाई करें। वहीं उन्होंने बीमा के बारे में भी किसानों को जानकारी दी।
कार्यक्रम में सुरेन्द्र यादव, कालेश्वर यादव, सफीक अंसारी, बृजमोहन दास, मुमताज अंसारी, दामोदर कुशवाहा, शमीम अंसारी, ऐयाजुल अंसारी, रवि सिंह, अबरार आलम, भूषण मोदी, परमेश्वर दास, लालु यादव, अरुण यादव, शंकर कुमार यादव समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।