चतरा। अखिल ब्रह्म कल्याण संघ न्यास लिपदा चतरा में अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। अभिनंदन समारोह में सांसद कालीचरण सिंह एवं चतरा विधायक जनार्दन पासवान शामिल हुए।
सभा की अध्यक्षता कर रहे प्रवीण चन्द पाठक ने कहा कि विप्र भवन का समुचित विकास और सफल संचालन के लिए आप अतिथिगण से अपेक्षा करता हूं। सचिव दुर्गा पाठक ने स्वरचित अभिनंदन पत्र संघ परिवार की ओर से सप्रेम भेंट की। अध्यक्ष संतन पांडेय ने विधायक और जनार्दन पासवान और सचिव ने सांसद को अभिनंदन पत्र एवं प्राकृतिक सिंदूर गुच्छे सप्रेम भेंट की।
युगल किशोर पांडे ने पूजन सामग्री एवं पंकज दुबे ने अंग वस्त्र एवं रविंद्र पांडे ने फरसा भेंट की। सांसद ने कहा कि समाज का उत्थान के साथ विप्र भवन का विकास संबंधित कार्य यथासंभव किया जाएगा। वहीं विधायक ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए उत्तरोत्तर विकास में महती भूमिका निभाऊंगा । इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित और परशुराम जी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली के साथ किया गया। मंच संचालन विकाश चतुर्वेदी ने की। माैके पर कई लाेग माैजूद थे।