कोडरमा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में जाॅय फुल लर्निंग फोर प्री-प्राइमरी स्कूल पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डायट प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार के द्वारा आंगनबाड़ी में बच्चों को एक खुशनुमा एवं स्वस्थ्य वातावरण में देखभाल हेतु एवं सीखने-सिखाने की जानकारी दी गई।
वहीं नोडल प्रशिक्षक राजेंद्र कुमार के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने केंद्र में आने वाले सभी अबोध बालकों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के बारे में बताया गया। साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं को विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधियों द्वारा एवं जिले में चल रहे प्रोजेक्ट इम्पैक्ट पर विस्तृत जानकारी प्रदान कर उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा विभिन्न तरह के चार्ट, माॅडल एवं खेल गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार, संकाय सदस्य अजीत कुमार आजाद, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार एवं प्रदीप कुमार यादव द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
मौके पर कोडरमा एवं चंदवारा प्रखंड के 210 आंगनबाड़ी सेविका, प्रतिभागी के रूप में उपस्थित हुए। वहीं मास्टर प्रशिक्षक के रूप में शशि देवी, अनिल भूषण, महादेव यादव, पीयूष पाणी, अशोक कुमार गुप्ता, गंगाधर प्रसाद दास एवं प्रखंड साधन सेवी निरंजन कुमार, बालेश्वर रिकयासन, प्रवीण कुमार वर्मा उपस्थित थे।