नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा रमेश बिधूड़ी को अपना मुख्यमंत्री चेहरा बनाने जा रही है। दिल्ली के लोगों को पता है कि आम आदमी पार्टी के जीतने पर अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन अगर भाजपा को वोट दिया तो गाली देने वाले रमेश बिधूड़ी मुख्यमंत्री बनेंगे।
आतिशी ने कहा कि विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि आज सुबह भाजपा की सीईसी बैठक में यह तय हुआ है। शाम को संसदीय समिति की बैठक में इस फैसले पर मोहर लग जाएगी। उन्होंने कहा कि अब दिल्लीवालों के सामने दो विकल्प हैं। एक तरफ पढ़े-लिखे और काम करने वाले नेता अरविंद केजरीवाल और दूसरी तरफ गाली-गलौंज करने वाले रमेश बिधूड़ी हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उनके साथ गाली-गलौज की। उसके अगले दिन रमेश बिधूड़ी ने मेरे और मेरे परिवार के बारे में अपशब्द कहे। इसी का रमेश बिधूड़ी को इनाम मिल रहा है।