कोडरमा। पांचवा खुला क्योरगी ताकवांडो चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया। बता दें कि पिछले दिनों कोलकाता में पांचवा खुला क्योरगी ताकवांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें झारखंड राज्य के करीब अलग-अलग जिलों से सत्तर खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें ताकवाडों डे-बाॅडिंग के 13 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय लेवल पर भाग लिए, जिसमें झारखण्ड राज्य द्वितीय रनर ट्राॅफी प्राप्त किए तथा 7 खिलाड़ी स्वर्ण पदक तथा 6 खिलाड़ी रजत पदक प्राप्त किए।
उपरोक्त 13 खिलाडी जिले की सीडी बालिका विद्यालय की छात्राएं हैं। जिसमें स्वर्ण पदक प्राप्त करने में माना कुमारी 42 केजी, खुशी कुमारी 40 केजी, लक्ष्मी कुमारी 46 केजी, नायशा कुमारी 45 केजी, रोजी प्रवीण 42 केजी, नाजिया प्रवीण 45 केजी, खुशबु कुमारी 55 केजी और रजत पदक प्राप्त करने वाले में खुशबु कुमारी 39 केजी, लक्ष्मी कुमारी 56 केजी, सुहानी कुमारी 40 केजी, आदिति सिंह 40 केजी, पूनम कुमारी 49 केजी खिलाड़ी शामिल हैं।