नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 570.97 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 76,807.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 185.45 अंक यानी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 23,246.05 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल एक शेयर में तेजी है, जबकि बाकी 29 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रहा है। वही, निफ्टी के 50 शेयरों में से दो शेयरों में तेजी और 48 शेयरों में गिरावट है। एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वही, ऑटो में 1.15 फीसदी, मेटल में 1.31 फीसदी, ऑयल एंड गैस में 1.18 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.39 फीसदी की गिरावट है।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 241 अंक गिरकर 77,378 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 95 अंक की गिरावट के साथ 23,431 के स्तर पर बंद हुआ था।