रांची/चतरा। राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने पार्टी मुख्यालय रांची में चतरा विधानसभा से राजद प्रत्याशी रही रश्मि प्रकाश को नियुक्ति पत्र देकर प्रदेश महिला अध्यक्ष मनोनीत किया है । इस दौरान राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव भी मौजूद थे ।
मौके पर मौजूद प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बताया कि रश्मि प्रकाश अत्यंत जनप्रिय युवा नेत्री है। वह झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहु है ।
यादव ने बताया कि रश्मि प्रकाश एक होनहार शिक्षित, कर्मठ, संघर्षशील एवं प्रखर वक्ता के रूप में जानी जाती है । इनके कुशल और प्रखर कार्यशैली से प्रभावित होकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने विगत विधानसभा चुनाव में इन्हें चतरा विधानसभा का प्रत्याशी बनाया था। जाे लोजपा उम्मीदवार जनार्दन पासवान से काफी कम वोटो से पराजित हुई ।
यादव ने बताया कि रश्मि प्रकाश के प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर राजद नेता सरकार में श्रम और उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव, राजद विधायक दल के नेता सुरेश पासवान, विधायक नरेश सिंह,पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा सहित प्रदेश के समस्त राजद पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है ।