कोडरमा। रांची नामकुम में पार्टी संगठन को मजबूत करने और जनमुद्दो पर तीखा संघर्ष करने के संकल्प के साथ माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन संपन्न हो गया। वहीं 35 सदस्यीय नई राज्य कमिटी में प्रकाश विप्लव दुबारा राज्य सचिव बने, जबकि सीटू नेता संजय पासवान राज्य सचिवमंडल सदस्य और जिला सचिव असीम सरकार राज्य कमिटी सदस्य चुने गए। वहीं सचिवमंडल में मो. इकबाल, सुरजीत सिन्हा, प्रफुल्ल लिंडा, सुफल महतो, सिवानी पाल, सुखनाथ लोहरा, समीर दास, एहतेशाम अहमद, संतोष कुमार घोष के अलावा विश्वजीत देव और सुरेश मुंडा सचिवमंडल में स्थायी आमंत्रित सदस्य बने। सम्मेलन में तीनों दिन दिशा निर्देश के लिए झारखंड प्रभारी और पोलिट ब्यूरो सदस्य काॅमरेड बृन्दा करात और डाॅक्टर रामचंद्र डोम मौजूद थे।
वहीं राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने कहा कि सम्मेलन में कई प्रस्ताव पारित किये गये हैं, जिसमें कोयला का निजीकरण और कोयला बेचने का अधिकार निजी कंपनियों को देने के खिलाफ और डीवीसी को तीन भागों में बांटकर निजी कंपनियों को देने और लाखों लोगों की जीविका छिनने के केन्द्र सरकार की जनविरोधी फैसले के विरोध में राज्यव्यापी संघर्ष का आह्वान किया, साथ ही धार्मिक उन्माद और घुसपैठियों के मुद्दे को लेकर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को टारगेट करने जैसे आरएसएस भाजपा की नफरती मुहिम के खिलाफ संघर्ष करने, कोडरमा एवं गिरिडीह में माईका उद्योग को जीवित करने, झारखंड में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, हिंसा और बलात्कार के खिलाफ, अंधविश्वास के खिलाफ जन-जागरण अभियान चलाने, राज्य के भूमिहीन आदिवासी दलितों को जाति व आवासीय प्रमाण पत्र जारि करने, सीएनटी एसपीटी एक्ट के अंतर्गत आने वाले उद्यमियों को बैंक लोन की गारंटी करने, लैंड बैंक को समाप्त करने, गैर मजरूआ जमीन की रसीद निर्गत करने और अविलंब विस्थापन आयोग गठन करने का प्रस्ताव लिया गया।
सम्मेलन में कोडरमा जिला से असीम सरकार, रमेश प्रजापति, भीखारी तुरी, ग्यासुद्दीन अंसारी, मुकेश यादव, भुना भूइयां, राजेन्द्र कुमार, शुभ्रो ज्योति ने भाग लिया।