WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। सांसद खेल महोत्सव 2025 के पहले दिन बालिका फुटबाॅल मैच खेला गया। लीग मैच के अलावा पहला सेमीफाइनल मैच लहरियाटांड एवं थाम के बीच खेला गया, जिसमें थाम 2-0 जीती। वहीं थाम की ओर से फस्ट हाफ 15वें मिनट में पूजा कुमारी एवं सकेंड हाफ 11वें मिनट में रीता कुमारी ने गोल किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच ढाब एवं नावाडीह के बीच खेला गया, जिसमें ढाब 1-0 से जीती। वहीं ढाब की ओर से सकेंड हाफ में पिंकी ने गोल किया। फाइनल मैच ढाब एवं थाम के बीच 17 जनवरी 2025 को हाईस्कूल में खेला जाएगा।
मौके पर प्रमेश्वर यादव, राजेन्द्र यादव, दिलीप राम, संजय पासवान, मंयक, विजय राय, रवि यादव, जागी, संजय यादव, दयानंद यादव, रोहित यादव, मिथलेश यादव, हरिश, पिन्टू राणा, अमन मौजूद रहे।