WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
अररिया । उत्तराखंड के हरिद्वार में 30वीं राष्ट्रीय थांग-टा प्रतियोगिता में अररिया आरएस निवासी उमाशंकर गुप्ता की पुत्री ईशा कुमारी ने 45 किलो सीनियर बालिका वर्ग के स्टाइल दो में रजत पदक हासिल किया।कोशी कॉलोनी वार्ड संख्या 16 निवासी देवानंद मेहतर व गीता देवी की पुत्री खुशबू कुमारी ने 60 किलो स्टाइल 02 सीनियर बालिका वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है।
गिदरिया निवासी राधेश्याम यादव के पुत्र दिवाकर कुमार ने 54 किलो स्टाइल 02 सीनियर बालक वर्ग में रजत पदक हासिल किया व विकास कुमार ने 48 किलो में सीनियर बालक वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। वहीं संतोष कुमार ने 54 किलो स्टाइल 01 में कांस्य पदक हासिल किया।बिहार थांग-टा संघ सहित जिला थांग-टा संघ के अधिकारियों ने स्वागत करते हुए बधाई दी।