झुमरीतिलैया (कोडरमा)। कोडरमा स्टेशन के समीप मेनका होटल के पास पतंग धागे की चपेट में आकर तीन लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बाइक से दो व्यक्ति सुभाष चौक की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान अचानक बाइक चालक के गले में एक कटी हुई पतंग का धागा फस गया, जिसके बाद बाइक चालक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक बुजुर्ग से जा टकराया। घटना में बाइक पर सवार दो व्यक्ति एवं सड़क पर पैदल चल रहे बुजुर्ग घायल हो गए। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक पहुंचा गया।
वहीं बाइक की टक्कर से घायल हुए समारोह हॉल के सामने रहने वाले छोटेलाल ने बताया कि वह अपने घर से बाजार की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान अचानक हुई इस घटना से वह सड़क पर गिर गए, जिससे चेहरे पर काफी चोट लगी है। वहीं बाइक सवार लोगों का मोबाइल टूट गया और बाइक का भी काफी नुकसान हुआ है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पतंग को उड़ाने में इस्तेमाल होने वाले इस तरह के धागे को जानलेवा बताया और इसकी बिक्री पर बैन लगाने की मांग की है।