कोलकाता। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गंगासागर में इस वर्ष 55 लाख श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से बुधवार देर रात जारी बयान में बताया गया है कि मंगलवार दोपहर तक 30 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे, जबकि बुधवार शाम तक यह संख्या 55 लाख तक पहुंच गई।
स्नान का शुभ मुहूर्त 14 जनवरी सुबह 6:58 बजे आरंभ हुआ और अगले 24 घंटे तक जारी रहा। देशभर से आए श्रद्धालु गंगासागर में डुबकी लगाने के बाद वापस लौटने लगे हैं। राज्य सरकार ने दावा किया है कि इस वर्ष एक जनवरी से 15 जनवरी के बीच गंगासागर मेले में सरकार की ओर से की गई शानदार व्यवस्थाओं के बीच लोगों ने पुण्य स्नान किया है।
——
छह श्रद्धालुओं की मृत्यु, नौ को किया गया एयरलिफ्ट
मेले के दौरान ठंड और वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण छह श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई। इनमें चार उत्तर प्रदेश से, एक हरियाणा से और एक छत्तीसगढ़ से थे। वहीं, नौ लोगों को एयरलिफ्ट कर कोलकाता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मेले में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 हजार पुलिसकर्मियों, दो हजार 500 सिविल डिफेंस कर्मियों, आपदा प्रबंधन टीमों और भारतीय तटरक्षक बल को तैनात किया गया था। इसके अलावा, प्रशासन ने 16 जनवरी को सफाई अभियान चलाकर मेले के मैदान और समुद्र तट को पुनः स्वच्छ बनाने की योजना बनाई है।
गंगासागर मेला इस बार उत्तर प्रदेश में हो रहे महाकुंभ के साथ पड़ा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले भी इस मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग उठाई थी।