रामगढ़। अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) में दर्ज कांड संख्या 31/24 के आरोपित मनोज कुमार सिंह की कुंडली खंगालने के लिए सीआईडी की टीम रामगढ़ जिले के भुरकुंडा क्षेत्र में पहुंची। मनोज कुमार सिंह पर भुरकुंडा ओपी में रंगदारी और गुंडागर्दी के संबंध में एक जून 2024 को प्राथमिकी 143/24 दर्ज हुई थी। इस प्राथमिकी में धमकी देने का आरोप लगाया गया था। बाद में इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, इस मामले की जांच को सीआईडी ने अपने जिम्मे ले लिया।
तत्कालीन ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने एक अक्टूबर 2024 को इस मामले की जांच सीआईडी को सौंप दिया था। इसी मामले की जांच के लिए सीआईडी की टीम भुरकुंडा पहुंची। टीम ने इस मामले से संबंधित सभी लोगों का बयान दर्ज किया और साक्ष्य के रूप में कुछ कागजात की जांच की। ज्ञात हो कि इस मामले के आरोपी ने न्यायालय मे ज़मानत की अर्जी लगाई थी। मगर मामला सीआईडी कोर्ट का होने के कारण ज़मानत नहीं मिली।