मुंबई । सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि हमलावर ने शाहरुख खान के घर की भी रेकी की थी. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लेकर आई है. जिससे वहां पूछताछ की जा रही है. हमलवार को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 28 टीमें मिलकर आरोपी को ढूंढ रही थी. घटना के करीब 32 घंटे के बाद मुंबई पुलिस के हाथ एक संदिग्ध आरोपी लगा है. पुलिस अब उससे पूछताछ करके ये जानेने की कोशिश कर रही हैं कि इस वारदात में कहीं उसी शख्स का हाथ तो नहीं है. इस पुरे मामले में मुंबई पुलिस खामोश है और कोई जवाब नहीं दे रही.
सीसीटीवी फुटेज से हमलावर की पहचान
सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं सैफ का हालचाल जानने के लिए परिवार के लोगों का आना-जाना भी लगा हुआ है. सैफ-कीरना कपूर के घर की बिल्डिंग के CCTV फुटेज से हमलावर की पहचान तो हो गई है. पुलिस बारिकी से मामले के हर पहलू पर विचार कर रही हैं. क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम भी तलाश में मदद कर रही है. घरेलू सहायिका ने अपने बयान में कहा कि आरोपी 1 करोड़ रुपये की मांग कर रहा था.
आरोपी को घर का पूरा नक्श था पता
पुलिस ने अब तक इस मामले में अभिनेता के घर पर काम करने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. दोनों से पूछताछ पुलिस हो चुकी है. अब पुलिस अभिनेता के घर पर काम करने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक अभिनेता पर हमला करने वाला शख्स घर के लेआउट से पूरी तरह वाकिफ था.
सैफ 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहते हैं. इमारत के छठे फ्लोर पर 2 बजकर 33 मिनट के आसपास संदिग्ध का फुटेज कैद हुआ. यह क्लिप घटना के बाद का बताया जा रहा है जिसमें वह सीढ़ियों से भागता देखा जा सकता है. आरोपी ने कॉलर वाली टीशर्ट पहन रखी है. लाल रंग का गमछा और पीठ पर बैग भी टांग रखा है. पुलिस ने अपनी तहकीकात के दौरान पाया कि घर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे.
आरोपी द्वारा 1 करोड़ रुपये की डिमांड
अब तक की छानबीन में कई अहम खुलासे हुए हैं. सैफ पर जब हमला हुआ तो घर में सैफ, करीना, उनके बेटे जेह, तैमूर और साथ में पांच हाउस हेल्प भी थे. जेह की केयर टेकर इलियमा फिलिप ने पुलिस को बयान दिया कि हमलावर का सामना सबसे पहले उनसे ही हुआ था. उसने 1 करोड़ रुपये की डिमांड की. पुलिस का कहना है कि आरोपी रात में किसी वक्त चोरी के इरादे से सैफ के फ्लैट में घुसा. घर में घुसकर उस शख्स ने उसकी ओर उंगली उठाते हुए कहा, ‘कोई आवाज नहीं’. वह चीखी तो सैफ और करीना अपने कमरे से निकलकर आए. इसके बाद शख्स ने सैफ पर चाकू से वार किया.
इसे भी पढ़े:- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को ढेर किया
इसे भी पढ़े:- सैफ पर हमले के मुद्दे पर केजरीवाल ने साधा भाजपा पर निशाना