चतरा। पलामू-चतरा सीमा पर लावालौंग थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में पांच बड़े नक्सली मारे गए। इस मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली गौतम पासवान के अलावा अजीत उर्फ चार्लीस, पांच लाख के दो इनामी और बिहार का एक इनामी माओवादी भी ढेर हुआ है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से एके 47, इंसास हथियार, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री और दो रेगुलर राइफल बरामद की हैं।
चतरा के एसपी एसपी राकेश रंजन ने बताया कि मारे गए सभी नक्सलियों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। मारे गए उग्रवादियों में 25 लाख का इनामी गौतम पासवान, अजित उरांव उर्फ चार्ली,अमर गंझू उर्फ धीरू,नंदू उर्फ अजय यादव और संजीत भुइयां उर्फ सागर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नियमित गश्त पर गये सुरक्षा बलों के जवानों पर माओवादियों ने गोली चलायी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई।