अररिया। जिले की कुर्साकांटा थाना पुलिस ने लूटकांड के वांछित आरोपित रंजीत कुमार राम उर्फ लालटू राम को 20 माह के बाद गिरफ्तार किया।सुपौल जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र के परसरमा गांव के रहने वाले रंजीत कुमार राम उर्फ लालटू राम पिता जगत नारायण राम कुर्साकांटा थाना में दर्ज मामले में आरोपित हैं।वे लंबे समय से फरार चल रहे थे।
कुर्साकांटा थाना पुलिस को लूटकांड मामले की इस आरोपी को एक लंबे समय से तलाश थी।इनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार कुर्साकांटा थाना पुलिस की ओर से छापेमारी भी पूर्व में की गई थी,लेकिन हरेक बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहा था।रंजीत कुमार राम उर्फ लालटू राम की गिरफ्तारी की पुष्टि कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने भी की।
उल्लेखनीय हो कि इसी साल 05 जनवरी की मध्य रात्रि को एक दर्जन से अधिक हथियार बंद अपराधियों ने कारोबारी महेंद्र प्रसाद चौधरी के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया था।जिसमे अपराधियों के द्वारा गोलीबारी और बमबाजी भी की गई थी।गोलीबारी में कारोबारी पुत्र अजीत चौधरी को पैर में गोली लगी थी,जिसका इलाज पूर्णिया के निजी अस्पताल में किया गया।डकैती की उस घटना के आलोक में पूर्व में हुए डकैती और लूटकांड मामलों के आरोपी की गिरफ्तारी कुर्साकांटा थाना पुलिस के द्वारा की जा रही है।इसी कड़ी में रंजीत कुमार राम उर्फ लालटू राम की गिरफ्तारी कुर्साकांटा थाना पुलिस के द्वारा की गई।