मेदिनीनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडेय के नेतृत्व में सोमवार को नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गाएं ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया गया कि पीएच-डी प्रवेश परीक्षा को रद्द किया जाए। पुनः कदाचार मुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाए।
सियूईटी के माध्यम से विश्वविद्यालय के विभिन्न विषयों में हो रहे नामांकन प्रवेश परीक्षा का परीक्षा केंद्र पलामू प्रमंडल में ही बनाया जाए ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्र के छात्रों को सुविधा हो। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एमजेएमसी कोर्स में अनियमितता को दूर किया जाए। मास कॉम के विद्यार्थियों का बिना पढ़ाई हुए ही परीक्षा लेना दुर्भाग्यपूर्ण है। सत्र 2019-22 बीए जनरल पास कोर्स के परीक्षा परिणाम में हुई त्रुटि को अविलंब सुधारा जाए।सुमित पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रोफेशनल कोर्स में पैसे का दोहन हो रहा है।
विश्वविद्यालय प्रशासन इसे अभिलंब ठीक करें अन्यथा आंदोलन के लिए बाध्य होना पडेगा। अभाविप के शिष्टमंडल को कुलपति डॉराम लखन सिंह ने स्पष्ट किया कि पीएचडी एंट्रेंस में हुई गड़बड़ी के लिए जांच टीम का गठन किया जाएगा। जांच के उपरांत गड़बड़ी पाए जाने पर परीक्षा स्थगित की जाएगी पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी। सियूईटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा हेतु सामान्य छात्रों के सूविधा हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन कोई कदम आवश्यक रूप से उठाएगी।