खबर मन्त्र ब्यूरो
धनबाद। सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल अंतर्गत धनबाद गया रेलखंड पर एक हृदय विदारक घटना घट गई। बताते चलें कि रेलवे ठेका मजदूरों के द्वारा पोल गाड़ने का काम धनबाद गया रेलखंड फाटक संख्या 7 पोल संख्या 283/ 16 के पास करंट के चपेट में आने से छ ठेका मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। धनबाद गया रेल खंड मेन लाइन होने की वजह से कई ट्रेनों को जगह जगह पर रोक दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा एवं एडीआरएम समेत बड़ी संख्या में रेल पदाधिकारी एवं मेडिकल की टीम, बचाव दल पहुंच चुकी है।मौके पर पहुंचे धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने घटना को लेकर पत्रकारों को बताया जब भी मेन लाईन के बगल में काम होता है तो लाइन को ब्लॉक कर काम किया जाता है। लेकिन ठेकेदार के द्वारा लाइन को बिना ब्लॉक किए हुए कार्य किया जा रहा था जिसके कारण यह घटना घटी है। यह जांच का विषय है। तीन स्तर पर इसका जांच होगा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
इस घटना में 6 लोगों की मौत हुई है।वहीं इस घटना के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता राजेंद्र प्रसाद राजा ने बताया कि रेलवे ठेकेदार की घोर लापरवाही के कारण घटना घटी है।अगर रेलवे प्रबंधन के द्वारा सुरक्षा पर विशेष रूप से ध्यान जाता दिया जाता तो शायद यह घटना नहीं घटती। ऐसे में मजदूर के परिजनों को मुआवजा एवं नौकरी देने का काम रेलवे प्रशासन के द्वारा किया जाए।बताते चलें कि क्यों इतनी बुरी तरह से जल चुकी है कि पहचान भी नहीं हो पा रही है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीणों को भीड घटनास्थल पर जुट गई। जिसके बाद रामकनाली ओपी प्रभारी बीके चेतन एवं तेतुलमारी थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं भीड को नियंत्रण में किया। इसके अलावे आरपीएफ जीआरपी के टीम भी घटनास्थल पर मौजूद थी