खूंटी। पुलिस ने सोमवार की रात जरियागढ़ थाना क्षेत्र के मधुवन जंगल और रनिया थाना क्षेत्र में छापमारी कर पीएलएफआई के जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप की मैगजीन लगी एक 56 राइफल , 20 जिंदा कारतूस, हथियार बनाने वाली जंग लगी मशीन और अन्य सामान बरामद किये हैं।
अपने कार्यालय में मगलवार की शाम आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अमन कुमार ने बताया कि उन्हें मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर जेल में बंद पीएलएफआई के जोनल कमांडर तलकेश्वर गोप की मैगजीन लगी एके 56 राइफल के साथ तिलेश्वर गोप के रिश्तेदार और पीएलएफआई के सक्रिय उग्रवादी जरियागढ़ के जारी गिरजाटोली गांव निवासी सागेन आईंद को गिरफ्तार किया।
उससे मिली जानकारी के आधार पर जरियागढ़ के साके टोली गांव निवासी गौतम गोप उर्फ जलवा को गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर एके-56 का 20 जिंदा गोली, पीएलएफआई का पर्चा और पीएलएफआई संगठन द्वारा गन फैक्ट्री के लिए मंगाई गई हथियार बनानेवाली लेथ मशीन और मिलिंग मशीन को रनिया के कोचा जंगल से बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि सोमवार को उन्हें यह गुप्त सूचना मिली थी जेल में बंद पीएलएफआई के जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप का निजी हथियार एके 56 राइफल जिसे जरियागढ़ थाना क्षेत्र के मधुवन जंगल में छिपा कर रखा हुआ है। उसे आज रात तिलकेश्वर गोप का रिश्तेदार और संगठन सदस्य सागेन आईंद वहां से निकालकर संगठन के दूसरे सदस्यों नीलांबर गोप और विश्राम कोंगाड़ी को देनेवाला है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया।
छापामार टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मधवबन जंगल में छापामारी की गई और एके-56 राइफल के साथ सागेन आईंद को वहां से धर दबोचा। तिलेश्वर गोप का रिश्ते में साढ़ू लगने वाले सागेन आईंद ने पुलिस को बताया कि पुलिस की बढ़ती छापेमारी और संगठन के कमजोर होने की स्थिति में जेल जाने से पूर्व पीएलएफआई जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप ने उसे वह हथियार छिपाकर रखने के लिए दिया था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों की निशानदेही पर रनिया के कोचा जंगल से बरामद हथियार बनाने के लेथ मशीन और मिलिंग मशीन को लगभग आठ लाख की लागत से खरीद कर चार वर्ष पूर्व मंगाया गया था।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों उग्रवादियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। सागेन आईंद के विरुद्ध जिले के जरियागढ़ और रनिया थाने में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में दो मामले दर्ज हैं, वहीं गौतम गोप उर्फ जलवा के विरुद्ध कर्रा, रनिया, तोरपा और जरियागढ़ थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में छह मामले दर्ज हैं।