WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
दुमका। जिले के जामा थाना क्षेत्र के दुमका जसीडीह रेलवे लाइन के माहरो ओवरब्रिज के समीप मंगलवार को ट्रेन से कटकर एक 18 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी। युवती की पहचान जामा थाना क्षेत्र के टेपरा दुधानी गांव के नंदकिशोर मरांडी की पुत्री अंजली मरांडी के रूप में हुई है।
किशोरी के परिजनों ने कहा कि वह दिवंगत आशिक प्रेमजीत सोरेन की याद में गुमसुम रहा करती थी। छह माह पहले दुमका भागलपुर रेलवे लाईन पर प्रेमजीत की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। उसके वियोग में अंजली ने भी आत्महत्या कर लिया।
जामा थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।