WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
खूंटी। जिला पुलिस ने सोमवार को जरियागढ़ थाना क्षेत्र के नगड़ा गांव के पास एक कार से एक क्विंटल छह किलोग्राम गांजा बरामद किया है और वाहन पर सवार दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में हजारीबाग जिले के इ्रचाक गिरी टोली गांव निवासी छोटन पासवान का पुत्र नागेंद्र कुमार पासवान उर्फ शुभम पासवान है और इचाक लोहार टोली के रेवा यादव का पुत्र सुजीत कुमार यादव शामिल है।
इस संबंध में मंगलवार को एसपी अमन कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया गया कि सोमवार को पुलिस को जानकारी मिली कि जरियागढ़ थाना क्षेत्र के लापा गांव के एक व्यक्ति को धक्का मार कर एक सफेद रंग की कार(ओडी 02ओर 9412 भाग रही है। पुलिस ने कार का पीछा करते हुए नगड़ा गांव जानेवाले रास्ते में कार को पकड़ लिया। संदेह होने पर कार की तलाशी ली गई तो 106 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।